January 14, 2025

बड़खल झील पार्क में अपराध के संबंध में किया जागरुक

Faridabad/Alive News: जागरुकता अभियान के तहत पुलिस चौकी अंखिर इंचार्ज ओमप्रकाश की टीम ने चौकी के एरिया बड़खल झील के पार्क में लोगों को महिला विरुद्ध अपराध और नशा के संबंध में जागरुक किया है। साथ ही पुलिस टीम ने नशा के मामले में संलिप्त आरोपियों को भी नशा ना बेचने की हिदायत देते हुए लोगो को कहा की अगर आपके एरिया में कोई व्यक्ति नशा बेचता है तो आप पुलिस को सूचना दे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा।

महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जगरुक करते हुए लोगो को बताया कि अगर किसी भी महिला या लड़की को रास्ते में आते जाते समय किसी के द्वारा पिछा, छेड़छाड़ या भद्दे कमेंट पास करता है तो तुरंत पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर डायल 112 पर सूचना दे। आपकी तुरंत पुलिस के द्वारा सहायता की जाएगी।