November 17, 2024

वी.के स्कूल में साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर किया जागरुक

Faridabad/Alive News: सेक्टर-91 में वी. के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र- छात्रों को यातायात नियमों महिला विरुद्ध अपराध, नशे के दुष्परिणाम और साइबर फ्रॉड से बचाव कैसे करे के बारे में जागरूक करते हुए जानकारी प्रदान की। जागरुक प्रोग्राम में संचालक विनोद कौशिक प्रिंसिपल पिंकी कौशिक, उर्वी शर्मा, राहुल ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया।  
 
यातायात नियम: इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में बताया कि रोड़ पर हमें सावधानी से चलना चाहिए। रोड़ को पार करते समय पहले अपने राइट देखना व फिर लेफ्ट देखने के बाद सावधानी से रोड पार करनी चाहिए। उन्होने बताया कि रोड़ पर सावधानी हटी दुर्घटना घटी। अपने बचाव में ही सबका बचाव है। रेड लाइट को कभी भी रेड सिग्नल पर पार नही करना चाहिए, ग्रीन होने पर ही रेड लाइट को पार करना चाहिए। इन सब सावधानी से सड़क दुर्घटना से बचने के लिए कई उपाय बताएं। गाड़ी चलाते समय स्वयं यातायात नियमों का पालन करे सावधानी बरतें और दूसरों का बचाव करें। गाड़ी के इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर टेप का प्रयोग करे। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का अवश्य प्रयोग करे। अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है तो डायल 112 पर तुरंत सूचना दे।

साइबर फ्रॉड: आजकल फेसबुक व्हाट्सएप या अन्य बहुत सारी सोशल साइट्स पर वीडियो कॉल स्कैम चल रहा है जिसमें कोई लड़का या लड़की आपको अश्लील वीडियो कॉल करने का ऑफर देते हैं। टास्क पूरा करने के नाम पर,लोन दिलाने के नाम पर, अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर, लालच में कुछ व्यक्ति इनके चंगुल में पूरी तरह फस जाता है और इन्हें बहुत सारे पैसे दे देता है इस प्रकार आजकल के युवा इन साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं। अगर आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर सूचना दे।

महिला विरुद्ध अपराध: छात्र-छात्राओं डायल 112 ऐप के बारे में जागरूक करते हुए स्कूल में पढ़ रहे छात्राओं को जागरूक करते हुए विद्यार्थियों बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है तो चुप रहकर इसे सहन करने की कोशिश ना करें क्योंकि यह आगे चलकर उनके शोषण का कारण बन सकता है। इसलिए इसके विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।