Faridabad/Alive News: गांव इस्माइलपुर में नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन राजेश लोहान सहायक पुलिस आयुक्त सराय फरीदाबाद द्वारा किया गया जिसमें मुख्यतः प्रीतम सिंह प्रधान जी, मलकीत सिंह, अवतार सिंह, जागीर सिंह, गुरदीप सिंह, सुच्चा सिंह व सगत सिंह के साथ करीब 100-125 पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया, इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी हर्षवर्धन व उनका स्टाफ उपस्थित रहा
कार्यक्रम में राजेश लोहान ACP द्वारा उपस्थित लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणाम बारे जागरूक किया गया तथा नशा न करने की अपील की गई। इसके साथ-साथ नशा बेचने वालों की सूचना देने व सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने बारे कहा गया। नशा करने वाले लोगों की सूची तैयार करके उनकी काउंसलिंग करवाई जाएगी।
कार्यक्रम में लोगों की जन समस्याएं सुनी गई। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम वासियों के साथ मिलकर एक कमेटी गठित करके सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।