January 23, 2025

भारत विकास परिषद के सहयोग से जागरूकता अभियान की शुरूआत

Faridabad/Alive News: एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जे.सी. बोस विश्वविद्यालय ने भारत विकास परिषद के सहयोग से एनीमिया जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र के विशेषज्ञ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ने विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र की मदद से आज विश्वविद्यालय का दौरा किया और विश्वविद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

स्वास्थ्य जांच शिविर का संचालन डीन छात्र कल्याण कार्यालय की देखरेख में किया गया।कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग ने शिविर का जायजा लिया और छात्राओं को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया। डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. अनुराधा पिल्लई तथा चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अंकुर शर्मा भी उपस्थित रही। कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने छात्राओं की स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद फरीदाबाद के पदाधिकारी राकेश गुप्ता, दिनेश गर्ग, दिनेश अग्रवाल, बीएम अग्रवाल, तमन्ना अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल और पूनम गर्ग भी उपस्थित रही।