Palwal/Alive News : जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा आज पोक्सो अधिनियम 2012 के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सल्लागढ एवं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैम्प में जागरूकता दैनिक शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी कपिल कुमार तथा सीता इंदीवर, दिनेश कुमार, ललिता सैनी ने बच्चों को पोक्सों अधिनियम 2012 से संबंधित तथा उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। जागरूकता शिविर में सभी बच्चों को अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई तथा कुछ महत्वपूर्ण विन्दुओं जैसे – सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श, जिला बाल संरक्षण इकाई की योजनाओं, मद्दगार स्त्रोत, बेटी बचाओं-बेटी पढाओ व स्वच्छता अभियान के बारे में भी प्रकाश डाला गया।