January 13, 2025

रुस्तम-ए-हिंद के नाम से फेम दारा सिंह की ऑटोबायोग्राफी लांच

Mumbai/Alive News : रुस्तम-ए-हिंद के नाम से फेम दारा सिंह की ऑटोबायोग्राफी को कुछ दिन पहले लांच किया गया। इस लाचिंग पर अभिनेता अक्षय कुमार भी पहुंचे थे।  लॉन्च करने पहुचे अभिनेता अक्षय कुमार ने दारा सिंह की बायोपिक पर काम करने की इच्छा जताई है। अक्षय ने कहा कि अगर दारा सिंह की बायोपिक बनेगी तो वह जरूर उसमे काम करेंगे।

दिवंगत अभिनेता दारा सिंह के जीवन पर आधारित किताब ‘दीदारा अक्का दारा सिंह’ के विमोचन के अवसर पर मौजूद अक्षय ने एक इच्छा जाहिर की। अक्षय ने एक समारोह में कहा कि अगर कभी दारा सिंह के जीवन पर फिल्म बनती है, तो वह इसमें उनका किरदार निभाना चाहेंगे। उन्होंने कहा, अगर बिंदू (दारा सिंह के बेटे) मुझसे कहते हैं, तो मैं दारा सिंह का किरदार निभाना चाहूंगा। अभिनेता ने कहा, वह (दारा सिंह) लंबी-चौड़ी कद काठी के इंसान थे और उनकी इस छवि को पाने के लिए मुझे दो साल तक अभ्यास की जरूरत है।