March 12, 2025

लगातार ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो के चालान पर ऑटो यूनियन ने दिया डीसी काे ज्ञापन

Faridabad/Alive News : समस्त हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन ने डीसी काे पत्र के माध्यम से ज्ञापन देकर ट्रैफिक पुलिस पर आराेप लगाते हुए बताया कि यूनियन के ऑटो चालकों पर सभी कागजात हाेने के बाद भी जबरन चालान किए जा रहे है।

समस्त हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान वासदेव अहेरिय़ा ने पत्र के माध्यम से डीसी काे बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने उनके खुद के ऑटो के चालान भी आधा दर्जन से ज्यादा किए हुए है।

उन्हाेने बताया कि शहर में कही पर भी ऑटो स्टैण्ड प्रशासन ने निर्धारित नही किए है। उसके बाद भी ऑटो चालकों के नाे-पार्किंग के चालान किए जा रहे है। उन्हाेने कहा कि ई चालान उनके लिए मुसीबत बनते जा रहे है। ट्रैफिक पुलिस के जवान ऑटो कही पर भी खड़ा करने पर माेबाईल के माध्यम से फाेटाे खिचकर चालान कर रहे है।

उन्होेंने दाेषी ऑटो चालकाें पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान नही करने पर ट्रैफिक नियमों कि धज्जियां उड़ाने का आराेप लगाया है। जाे ऑटो चालक बिना वर्दी के नशा करके, तेज आवाज में डीजे बजाने वाले और ट्रैफिक के किसी भी नियम की पालना न करने वाले ऑटो चालकों के साथ पुलिस मिली भगत कर रही है। जिसका नुकसान मेहनत कश और ईमानदारी से ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले ऑटो चालकाे के साथ अन्याय हाे रहा है। ऐसे में ऑटो चालकों ने डीसी से गुहार लगाई हुई है।