January 22, 2025

फरीदाबाद में हड़ताल से रहा ऑटो का चक्का जाम

फरीदाबाद, पलवल, मेवात जिले के आटो चालकों ने हड़ताल की। हड़ताल की वजह से लोगों को अपना गतंव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद में शुक्रवार की सुबह ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण ऑटो का चक्का जाम रहा। कई जगह ऑटो चालकों ने यूनियन का सहयोग न करने पर जबरन सवारियों को उतरवाकर नेशनल हाईवे पर हंगामा काटा। ऑटो की हड़ताल की वजह से लोगों को सुबह अपने गतंव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद दोपहर तक हड़ताल समाप्त हुई।

इसके बाद डीसीपी ट्रैफिक ने समस्त हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान वासदेव भील अहेरिया, पं. गोपाल प्रधान, पप्पन प्रधान, कल्लू पंडि़तजी, प्रवीन पंडि़त, धर्मपाल, बाबू प्रधान, हनी, गौरव, अज्जू प्रधान, सतवीर प्रधान, आकाश के साथ बैठक की।

बैठक में ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान वासदेव भील अहेरिया ने पुलिस अधिकारी एसीपी ट्रैफिक सतेन्द्र सिंह व एचएचओ ट्रैफिक विनोद कुमार के सामने ऑटो चालकों की मांग रखते हुए बताया कि होम गार्ड आटो ड्राईवरों के ऑनलाईन जबरन चालान कर रहे है, कुछ यातायात पुलिस कर्मी चालकों के जूते चप्पल के नाम पर व ऑटो में सीट बेल्ट के नाम पर चालान कर रहे है। साथ ही पांच सवारियों के नाम पर भी जबरन चालान काटे जा रहे है। इस मनमानी को रोका जाए और आटो चालकों को नाजायज परेशान न किया जाए। साथ ही यूनियन ने कैम्प लगाकर आटो चालकों के लाईसेंस व कागजात बनवाने की भी अपील की।

उपरोक्त मांगों पर आश्वासन देते हुए एसीपी ट्रैफिक सतेन्द्र सिंह व एचएचओ ट्रैफिक विनोद कुमार ने कहा कि अगर कोई ऑटो चालक रॉन्ग साईड वाहन चलाता है तो इस लापरवाही पर चालान हो और साथ ही बिना वर्दी के ऑटो चलाते हुए चालक मिलने पर का भी चालान किया जाएगा।

इसके अलावा बिना स्टैण्ड शहर के विभिन्न चौराहों पर एकत्र होने वाले ऑटो चालकों का भी चालान किया जाएगा। जिस पर सभी प्रधानों ने मांगें पूरी होने पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।