January 11, 2025

CM बनीं पर ‘दूसरी कुर्सी’ पर बैठीं आतिशी, केजरीवाल की गद्दी रखी खाली

Delhi/Alive News: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी सीएम की कुर्सी पर बैठी तो हैं लेकिन उन्होंने अपने बगल में एक कुर्सी अरविंद केजरीवाल के लिए खाली छोड़ी है। उनका मानना है कि इस समय भले ही वह सीएम पद संभाल रही हैं लेकिन केजरीवाल ही हमेशा सर्वोच्च स्थान पर रहेंगे, उनकी जगह कोई और नहीं ले सकता है। आतिशी ने 23 सितंबर को कमान संभालने के साथ मीडिया से कहा- जिस प्रकार भरत जी ने भगवान राम के खड़ाऊ गद्दी पर रख कर सिंहासन संभाला था ठीक उसी तरह मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालूंगी।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के वापस आने तक एक कुर्सी उनके लिए खाली ही रहेगी। साथ ही, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा- आज मेरे मन में भरत की व्यथा है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वह कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया। दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे। यह भी पढ़े -सरकारी स्कूलों में बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के लिये जन-भागीदारी से हों प्रयास, नरसिंहपुर में जिला अधिकारियों की बैठक में मंत्री सिंह ने दिये निर्देश

आतिशी ने आगे सीएम की कुर्सी का असली हकदार केजरीवाल को बताते हुए कहा- छह महीने के लिए केजरीवाल को जेल में डाला गया। कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया। यह कुर्सी अरविंद केजरीवाल की ही है। मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। तब तक अरविंद केजरीवाल की यह कुर्सी यहीं रहेगी। यह भी पढ़े -भिण्ड जिले के बाढ़ पीड़ितों से मिले मंत्री प्रहलाद पटेल, कहा – ‘बाढ़ एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों को शीघ्र बनाने की कार्यवाही की जाएगी’