January 22, 2025

सैनिक के अंतिम संस्कार में कम पड़ी लकड़ी तो कुल्हाड़ी से काट दिया शव

Rajasthan/Alive News : राजस्थान में सैनिक के अंतिम संस्कार के दौरान शव से बेकद्री का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। चर्चा यह है कि लकडियां कम पड़ जाने के चलते इस जवान के शव को कुल्हाड़ी से काटा गया और फिर शरीर के टुकड़ों को चिता में डाल कर अंतिम संस्कार करना पड़ा।

हालांकि प्रसाशन और परिवार के लोग इससे इनकार कर रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे को लेकर सामने आये वीडियो को देखने के बाद राज्य सरकार ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

– सेना में जवान रमेश कुमार साटा रेजिमेंट में गनर ऑपरेटर थे।
– उनकी 10 सितंबर को श्रीनगर के बेस 92 आर्मी अस्पताल में बीमारी से मौत हुई है।
– चूंकि रमेश की मौत वर्दी में हुई है, ऐसे में उनका सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया है।
– परिवार के लोगों और अंतिम संस्कार में मौजूद नेताओं का भी कहना है कि सैनिक की लोकप्रियता को देखते हुए गलत खबरें फैला रहे हैं।
– बहरहाल सरकार ने सामने आये इस वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं और सच्चाई भी सामने आएगी।