December 24, 2024

मानव रचना ‘बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन’ अवार्ड से सम्मानित

Faridabad/Alive News : मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को ASSOCHAM ने सम्मानित किया है। नेशनल एजुकेशन एक्सिलेंस अवॉर्ड्स 2018 में ASSOCHAM ने एमआरआईआईआरएस को बेस्ट नॉलेज क्रिएशन और इनोवेशन यूनिवर्सिटी के अवॉर्ड और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को बेस्ट स्कूल प्रोवाइडिंग वैल्यू-बेस्ड क्वालिटी एजुकेशन के अवॉर्ड से नवाजा है।

भारत सरकार के मंत्री डॉ. सत्या पाल सिंह ने एमआरआईआईआरएस के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा को यह अवॉर्ड देकर संस्थान को सम्मानित किया। आपको बता दें, इससे पहले भी मानव रचना को ASSOCHAM की ओर से बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर प्रमोटिंग इंडस्ट्री-अकैडमिया इंटरफेस यूनिवर्सिटी विद बेस्ट प्लेसमेंट्स इन इंडिया, बेस्ड प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च प्रमोशन एंड इनोवेशन इन इंडिया, बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्विंग सोशल कॉज जैसे अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।