January 19, 2025

एसो. फॉर हैंडीकैप ने मूकबधिर विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की

Faridabad/Alive News : मानव जनहित एकता परिषद के द्वारा एसोसिएशन फॉर हैंडीकैप डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में मुकबधिर विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कापियां, पेंसिल, रबड़, शॉपनर आदि स्टेशनरी वितरित की गई। आयोजक सचिन तंवर ने कहा कि मुकबधिर विद्यार्थियों व जरूरतमंदो का हमें सहयोग करना चाहिए ताकि वह अपनी पढ़ाई का लक्ष्य पूरा कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसीपी क्राइम राजेश चेची उपस्थित थे। मंच संचालन संजीव कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू कुशवाहा, ज्योति प्रकाश शर्मा, पूजा शर्मा, प्रियंका भारद्वाज कक्कड़, मनीष शर्मा, सरदार मंजीत सिंह, मनोज पटेल, एस. एन. सिंह, विनोद सिंह, आशा शर्मा, तरसेम शर्मा, गीता मोर्य, सुनीता चांदना, किशनजीत डंग, हिमांशु शर्मा एवं स्कूल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।