January 23, 2025

पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के असिस्टेंट प्रो. की भर्ती पर रोक जारी

Chandigarh/Alive News : हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक जारी रखी है।

रोहतक निवासी ओम प्रकाश वधवा अन्य उम्मीदवारों की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती नियमों को ताक पर रख कर रहा है।

पॉलिटिकल साइंस में डिग्री धारक को पॉलिटिकल साइंस के साथ साथ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए योग्य माना जा रहा है। इसी तरह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री धारक भी दोनों पदों के लिए आवेदन के योग्य ठहराया गया है। यूजीसी भी नेट एग्जाम दोनों सब्जेक्ट में अलग अलग लेता है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए।