January 23, 2025

मैन ऑफ द मैच बने आशीष बांबी, फागना अकादमी 61 से रही विजेता

Faridabad/Alive News: प्रैक्टिस मैच अवनय क्रिकेट ग्राउंड फ़रीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी और दलाल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन का लक्ष्य दिया ।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद जैद ने 65 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्को की मदद से 58 रन, आशीष बांबी ने 63 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। दलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्की खान ने 7 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट, पवन दलाल ने 8 ओवर में 1 मैडेन, 36 रन देकर 2 विकेट, पियूष चंदीला और आर्यन विष्ट ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दलाल क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 224 रन बनाकर हार गई।

दलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से परणीत रावत ने 79 गेंदों पर 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन, राजदीप मोर ने 81 गेंदों पर 7 चौको की मदद से 52 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष बांबी ने 8 ओवर में 1 मैडेन, 42 रन देकर 4 विकेट, हिमांशु रावत ने 6 ओवर में 2 मैडेन, 26 रन देकर 2 विकेट, यादव सैंडी और मोहम्मद जैद ने 1/1 विकेट हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच आशीष बांबी को घोषित किया गया।