January 23, 2025

सर्वोत्तम स्कूल के आर्यन व तरुण ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

Faridabad/Alive News : तीन दिवसीय 23वीं राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2024-25 में 22 जिले से हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। फरीदाबाद जिले के नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 स्थित सर्वोत्तम पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने ब्रॉन्ज़ मैडल पर कब्जा जमाया है।

स्कूल के स्पोर्ट्स इंचार्ज मुकेश यादव ने बताया कि अंडर 12 आयु वर्ग में आर्यन ने ब्रॉन्ज़ मैडल, अंडर 14 आयु वर्ग में तरुण ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया। फरीदाबाद लौटने पर स्कूल के चेयरमैन शालीन कौशिक व शिक्षकों ने छात्रों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुकेश यादव बताया कि ये विजेता छात्र आगामी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।