November 15, 2024

शक्तिपीठ स्कूल के छात्रों को आर्य केन्द्रीय सभा ने सिखाए अच्छे संस्कार

Faridabad/Alive News 

आर्य केन्द्रीय सभा द्वारा स्कूलों में जागरूकता अभियान के तहत हजारों स्कूली बच्चों को पर्यावरण, अच्छे स्वास्थ्य और अपने आस-पास के क्षेत्र को कैसे साफ रखा जाए पर नाटक एवं गीतों के माध्यम से जागरूक किया।

आर्य केन्द्रीय सभा द्वारा चलाए जा रहे। 7 अप्रैल से 8 मई के प्रभात समाज जागरूतता कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम एस.जी.एम नगर स्थित शक्तिपीठ पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें सभा की गायन मण्डली ने स्कूल के हजारों बच्चों को देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों की कुर्बानी से रूबरू कराया।

छात्रों ने गीतों के माध्यम से काफी जानकारी ली। स्कूल की प्रिंसीपल ज्योति आर्या ने कहा कि आर्य सभा की ओर से स्कूल में हर वर्ष बच्चों में अच्छी आदते डालने के लिए कार्यक्रम किए जाते है। स्कूल में समय-समय पर हवन का भी आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ भी मौजूद था।