May 16, 2025

मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अरुण ने मारी बाजी, प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

Faridabad/Alive News: चौथी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में शहर के खिलाड़ी अरुण कुमार ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिन्हें लोग बढ़-चढ़कर बधाइयां दे रहे हैं। इस प्रतियोगिता में उनके ही भाई राजकुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। दोनों तिगांव के रहने वाले हैं।

इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 19 फरवरी को कुरुक्षेत्र के द्रोणाचार्य स्टेडियम में किया गया जिसमें अरुण कुमार ने 1.35 मीटर की हाइ जम्प लगाकर प्रतियोगिता जीत ली। वहीं फरीदाबाद के ही राजकुमार ने 1.30 मीटर की जम्प के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

अरुण कुमार ने बताया कि वह निरंतर प्रैक्टिस करते हैं और एथलेटिक्स उनका पैशन है। उन्होंने इससे पहले भी अनेक प्रतियोगिताएं अपने नाम की हैं। वह प्रतिदिन घंटों प्रैक्टिस करते हैं। राजकुमार ने बताया कि हाइ जम्प बहुत शक्ति खर्च करने वाला खेल है जिसके लिए डाइट और प्रैक्टिस बहुत जरूरी होती है। दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर शहर के प्रमुख व्यक्तियों ने बधाई दी है।