November 17, 2024

75 दिवसीय मेगा इवेंट के 17वें दिन कलाकारों ने किया भगत सिंह एक सोच का मंचन

Faridabad/Alive News :  75 दिवसीय मेगा इवेंट के तहत शनिवार शाम को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक ‘भगत सिंह – एक सोच’ का मंचन किया गया। आयोजन के दौरान जुनेजा फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय जुनेजा मुख्य अतिथि के रुप में माैजूद रहे। इसके साथ विजय खुराना, ग्रेटर फरीदाबाद वेलफेयर असोसिएशन के प्रधान प्रमोद मिनोचा विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय फाउंडेशन की फाउंडर अंशु गुप्ता ने की।

नाटक ‘भगत सिंह – एक सोच’ सोच का निर्देशन आदित्य कृष्ण मोहन ने किया। नाटक में बताया गया कि किस तरह आज की पीढ़ी हमारे शहीदों, उनके बलिदान व उनके विचारों को भूल गई है। जिस आजाद देश का सपना देखते हुए भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव हंसती – हंसते फांसी पर झूल गए थे, हम उस भारत का निर्माण करने में अमसर्थ रहे हैं। नाटक में युवाओं की सोच, भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों पर कटाक्ष किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से बताया कि भगत सिंह व अन्य शहीद अब हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी सोच हमारे बीच में है और उनकी सोच को अपनाकर हम नए भारत का निर्माण कर सकते हैं।

नाटक में नरेश ठाकुर, संजय बायला, वरुण पासी, अभिषेक राजपूत, अरुण राठौर, अजय, रोहित, प्रिया, पृथ्वी आदि ने अलग- अलग किरदार निभाए। वहीं संगीत तैयब आलम व लाइटिंग रमेश सपरा ने की। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक देशवाल ने बताया कि संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम फरीदाबाद आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें जुनेजा फाउंडेशन व फरीदाबाद इंडस्ट्री असोसिएशन का भी सहयोग मिल रहा है।