December 28, 2024

सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं कलाकार : डा. नीरज

Faridabad/Alive News : हरियाणा पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक व सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के प्रशासक डा. नीरज कुमार ने आज छोटी चौपाल में हरियाणा और बाहर से आए तीस चित्रकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करतेे हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले में भारत के हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर सहित युगांडा, उज्बेकिस्तान, ईरान, नेपाल, अफगानिस्तान सहित तीस देश भाग ले रहे हैं।

इन देश-विदेश से आए कलाकारों ने एक ही स्थान पर विभिन्न संस्कृतियों से हमारा परिचय करवाया है। जो दृश्य सैंकड़ों मीलों की यात्रा करने के बाद दिखाई देते हैं, उनको यहीं छोटी-बड़ी चौपाल पर देखा जा सकता है। सांस्कृतिक विकास व प्राचीन परंपराओं को सहेज कर रखने में सूरजकुंड मेला पिछले 34 बरसों से अपनी जिम्मेदारी निभाता आ रहा है।

विभाग की ओर से कला अधिकारी रेनु हुड्डा, दीपिका व सुमन डांगी ने डा. नीरज कुमार का स्वागत किया। सम्मानित हुए कलाकारों में कुरूक्षेत्र से संगम, भारती धीमान, चंडीगढ़ से अमन पाठक, राजेंद्र भट्टï, लक्ष्मण कुमार उड़ीसा, विनोद अरोड़ा, संजय दिल्ली, संतोष मणिपुर, शक्ति अहलावत रोहतक, रीना सोनीपत, विकास रोहिला, दीपक कौशिक, सीमा, मनोज पटलान आदि शामिल थे। इनमें से एक कलाकार ऋषिराज तोमर ने तो बेकार पड़े एटीएम कार्डों से गणेश जी का बहुत सुंदर चित्र बनाया हुआ था।