Faridabad/Alive News: केंद्रीय भारी उद्योग एवं उर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग हैं। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक दिव्यांग को हरेक क्षेत्र में बराबरी का दर्जा देकर सशक्त बनाया जाए। आज सेक्टर-8 फरीदाबाद में डा. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र में भारत विकास परिषद तथा रोटरी क्लब दिल्ली साउथ सेंट्रल और रोटरी क्लब पूना डाउन टाउन के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग वितरण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों के उत्थान की आवश्यकता है ताकि यह समाज में अपना अहम योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि पहले दिव्यांगों को विकलांग के नाम से जाना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विलांग को एक नया नाम दिव्यांग दिया। सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिसके तहत दिव्यांगों को मोटराइज साइकिल, मूक बधिरों के लिए सुनने व बोलने में सक्षम बनाने वाले यंत्र, सहायक उपकरण तथा कृत्रिम अंग प्रदान किए जाते हैं।
शिविर में लगभग 400 लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ वितरित किए गए। इस शिविर में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। शिविर में प्रशिक्षिक शेख हसन ने दिव्यांगों को वितरित किए गए कृत्रिम हाथ को इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण भी दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डी.जी. अनूप मित्तल, सीआईडी हरियाणा के ए.डी.जी.पी. आलोक मित्तल, सिविल सर्जन डा. विनय गुप्ता, दिनेश गोयल, कार्यक्रम संयोजक मुकेश, लाभार्थी अनिष्का रावत, विरेंद्र, सहित अन्य दिव्यांगजन व समाजसेवी मौजूद रहे।