January 24, 2025

लोगों को खूब पसंद आ रही कच्चे जुट के धागे से बनी कलाकृति

Faridabad/Alive News: 36 वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले में देश-विदेश से आए सभी कलाकार अपनी सुंदर व हाथ से निर्मित कारीगरी से लोगों का मन मोह रहे है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अलग अलग देश और परदेश से आए कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है और मेले में आने वाले पर्यटकों को कलाकारों के नृत्य और कारीगरी से तैयार की गई वस्तुएं बहुत पसंद आ रही है।

गौरतलब, है कि गेट नंबर 2 के पास बने स्टॉल नंबर 745 पर कोलकाता से अरविंद की स्टॉल पर बने जुट के धागे से कलाकृतियां लोगो का मन लुभा रही है। कारीगर अरविंद का कहना है कि हम पिछले 10 सालों से ये काम कर रहे है। इन कृतियों को बनाने के लिए कच्चे जुट का प्रयोग किया जाता है। जिसके बाद इन्हें एक आकर में ढाला जाता है और फिर इन्हें पूर्ण रूप देकर बाजारों में बेचने के लिए उतारा जाता है। साथ ही कारीगर का कहना है कि इस कारीगरी को करने में 10 से 15 दिनों का समय लगता है। जो बहुत ही मेहनत से तैयार की जाती है।