Faridabad/Alive News: देसी पिस्तौल व कारतूस सहित गिरफ्तारक्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सीताराम निवासी गांव अटाली बल्लबगढ़ को सोहना पुल देवीलाल पार्क से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया। जिसके विरुद्ध थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सीताराम से पूछताछ में सामने आया कि वह देसी पिस्तौल को किसी व्यक्ति से 5 हजार रुपए में फरीदाबाद से खरीद कर लाया था। आरोपी DJ का काम करता है।