December 24, 2024

सैनिक कालोनी वासियों ने सीमा त्रिखा का जताया आभार

Faridabad/Alive News : सैनिक कालोनी नगर निगम के अंतर्गत आने पर कालोनी के निवासियों ने आज बडख़ल विधायक सीमा त्रिखा आभार जताया और कहा कि सीमा त्रिखा ने जो इस कालोनी के लिए किया है इसका अहसान कालोनी वासी कभी नही उतार पायेंगे। इस अवसर पर सीमा त्रिखा कहा कि मेरा सदैव यही प्रयास रहा है कि मैं जनता को अधिक से अधिक सुख सुविधाएं मुहैया कराऊ। उन्होंने कहा कि सैनिक कालोनी भी बडखल क्षेत्र का एक हिस्सा है और यहां के निवासी भी मेरे अपने है इसी को देखते हुए इस कालोनी को नगर निगम के अंतर्गत कराया गया है ताकि इस क्षेत्र की समस्याओं को नगर निगम प्रशासन देखे और उसे हल भी करे। उन्होंने कहा कि अभी तक यह कालोनी बदहाली की स्थिति से गुजर रही थी और यह कालोनी सबसे अधिक पॉश कालोनी के रूप में जानी जाती है पंरतु इसमें सुविधाएं ना के बराबर थी मैने चुनावो के समय भी यहां के निवासियों से वादा किया था कि इस कालोनी को सभी सुख सुविधाएं मुहैया कराऊंगी और आज आप सभी के सहयोग से यह पूरा भी हो गया है।

सीमा त्रिखा ने कहा कि अब सैनिक कालोनी में समस्याओं का दूर किया जायेगा एवं निगम प्रशासन इस कालोनी की पूरी देखभाल करेगा। इस अवसर पर हर भगवान भाटिया, सुनील कुमार भडाना, अंजू भडाना, मोहन लाल कुकरेजा, अदलक्कखा जी, आर के मल्होत्रा, मदन लाल पाठक, सुभाष चौधरी, राहुल अरोडा, पुनीत अनेजा, अर्जुन ग्रोवर, अजीत मदान, आर एन रावल डाईरेक्टर सैनिक कालोनी, अजय, विनोद मलिक, राज चावला, कीर्ति गाबा, लक्खा सिंह, सरदार नरूला जी, सरदार हरजीत सिंह, एडवोकेट पवन शुक्ला, ललित शुक्ला, पवन शुकला, शर्मा जी, लाला जी, दर्शन सिंह भाटिया, लवलीन भाटिया, बॉबी, आनंद भाटिया, शिखा गोयल, सविता वर्मा, श्रीमती बजाज, आर्याय जी, सुंदर बजाज, राकेश अरोडा, उमेश अरोडा, सोनू भाटिया, नरेन्द्र भाटिया सहित अन्य कालोनीवासी उपस्थित थे।