January 24, 2025

कहीं, आप भी तो नहीं हो रहे फैटी लिवर का शिकार

फैटी लिवर की बीमारी होने पर लिवर में अत्यधिक मात्रा में फैट जमने लगता है। लिवर में फैट जमने के कई कारण हो सकते हैं , यह बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पीने की वजह से भी हो सकता है और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण भी। फैटी लिवर की बीमारी होने पर इसके शुरुआती लक्षणों का पता लगाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपको लंबे समय से थकान, वजन कम होने के साथ ही पेट में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

फैटी लिवर की बीमारी का सही समय पर इलाज ना किए जाने पर इससे डायबिटीज, हार्ट अटैक और स्ट्रोक आदि का खतरा बढ़ जाता है। तो अगर आप भी फैटी लिवर की बीमारी से जूझ रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहें हैं जिससे आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। मेडिटेरेनियन डाइट को फॉलो करने से फैटी लिवर की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

सिरोसिस, लिवर कैंसर के बाद सबसे गंभीर बीमारी है। लिवर सिरोसिस होने पर लिवर की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं और उनकी जगह पर फाइबरयुक्त ऊतकों का निर्माण होता है। किसी बीमारी की वजह से या शराब पीने के कारण जब आपका लिवर खराब होता है तो उस स्थिति में लिवर खुद की मरम्मत करने की कोशिश करता है। इसी दौरान स्कार टिशू (फाइबरयुक्त मोटे ऊतक) बनने लगते हैं। जैसे जैसे सिरोसिस बढ़ता है, स्कार टिशू ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बनने लगते हैं, जिसके चलते लिवर को काम करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सिरोसिस की समस्या काफी ज्यादा बढ़ने पर इसे एडवांस सिरोसिस कहा जाता है जिसके चलते आपकी जान भी जा सकती है। लिवर सिरोसिस होने पर इसके कोई भी शुरुआती संकेत और लक्षण नजर नहीं आते हैं। अक्सर इसके संकेतों का पता तब चलता है जब यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ चुकी होती है।