January 18, 2025

अरावली कॉलेज में जॉब फेयर का आयोजन किया गया

Faridabad, 9 March:- गत दिवस अरावली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेन्ट, फरीदाबाद में जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें देश की लगभग 11 विख्यात कंपनियों ने फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट के पालीटेक्निक कॉलेजों से आये लगभग 900 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। सभी कंपनियों, जिसमें प्रमुखता से श्रीराम होंड़ा , एक्डमिया गुरु, फिम इंडस्ट्रिज लिमिटिड़, हाई टैक गियर, टॉप सरवेयिंग इंडि़या प्राइवेट लिमिटिड,सुब्रतो मशीन टुलस, नियो रोबोस, अलाइड़ जे बी फरिक्शन प्राइवेट लिमिटिड, नक्सजन रोबोटिक्स, इनफिकॉम सोल्युशन आदि ने साक्षात्कार के बाद उत्कृष्ट विद्यार्थियों का तत्काल चयन कर उन्हें पदस्थापना हेतु कंपनी में न्योता दिया गया।

कुछ कंपनियों ने प्राथमिक चयन के बाद द्वितीय चरण हेतु विद्यार्थियों को कंपनी के हेड़ ऑफिस बुलाया है। यह पुरा ड्राइव, कॉलेज ने निशुल्क आयोजित किया था। इस तत्वावधान में संस्था के चेयरमेन घन सिंह भड़ाना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देकर, शेष विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम की सलाह दी। संस्था के वाइस चेयरमेन महताब सिंह भड़ाना ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर संस्था के निर्देशक डा. आर. के. रघुवंशी ने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थियों की तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए वो हर वक्त तैयार रह सकें।