November 17, 2024

अपूर्वा सिंह को ब्लैक बेल्ट से किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : जिला फरीदाबाद किक बॉक्सिंग ब्लैक बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर डी – 21 स्थित गीता बाल निकेतन स्कूल में आयोजित की गई। जिसमे चीफ टेक्निकल डायरेक्टर इंटरनॅशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजेश सिंह मौजूद थे। आयोजक ड्रैगन मार्शल आर्ट अकादमी के फाउंडर के डायरेक्टर राम भंडारी ने बताया कि जिला फरीदाबाद किक बॉक्सिंग ब्लैक बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस दौरान खिलाड़ियों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता में बहेतरीन प्रदर्शन में चार खिलाडी देवाश्रेत कर, नमित फोतेदार, अपूर्वा सिंह, अंश झा ने ब्लैक बेल्ट पर कब्ज़ा जमाया। इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि हर खिलाडी को किक बॉक्सिंग का नियमित अभ्यास करना चाहिए तांकि जरुरत पड़ने पर वह स्वयं रक्षा कर सके।

प्रतियोगिता के समापन पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी व अकादमी के फाउंडर के डायरेक्टर राम भंडारी ने चारो विजेता खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कोच सुनील राजपूत, राजन रॉय, लक्ष्मण, संतोष, अंकित, मनीष, विनोद, जतिन, मनाली, इशिता, अंकित अग्रवाल मौजूद थे।