January 15, 2025

UPSC परीक्षा के संचालन के लिए मैजिस्ट्रेट, ट्राजिंट आफिसर और लोकल इंस्पैकटिड आफिसर नियुक्ति : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने भारत सरकार के संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ईपीएफओ की फरीदाबाद में आयोजित लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों बनाए गए है। यह परीक्षा आगामी 5 सितंबर को आयोजित किया जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की पवित्रता तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी 54 परीक्षा केंद्रों पर ट्राजिंट ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।

जो परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के सही संचालन के लिए पूर्णतया पारदर्शिता करवाने के जिम्मेदार होंगे। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सभी 54 परीक्षा केंद्रों पर एक-एक लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर, एक-एक ट्राजिंट ऑफिसर और एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जो कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के सही संचालन के लिए कानून व्यवस्था, पवित्र गारिमा बनाए रखने का बनाए रखने के लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।