December 25, 2024

राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 30 दिसंबर तक करें आवेदन: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाएं राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न पुरस्कारों के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता सम्पूर्ण बायोडाटा सहित किए गए योगदान की विस्तृत जानकारी के साथ नामांकन उपायुक्त कार्यालय या जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में जमा करा दें। पुरस्कार प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिये योग्यताएं व शर्ते विभाग की वैबसाईट www.wcdhry.gov.in से डाउनलोड की जा सकती हैं।

राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार
सुषमा स्वराज पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला को 5 लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र, इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार प्राप्त करने वाली आवेदनकर्ता को 1 लाख 50 हजार रुपये और प्रशस्ति-पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला को एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला को एक लाख रुपये और प्रशस्ति-पत्र, लाईफटाईम अचीवर्स अवार्ड प्राप्त करने वाली महिला को 51 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।