January 24, 2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम के आवदेन 17 मई तक होंगे

Delhi/Alive News : हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के लिए वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम या समर इंटर्नशिप का आयोजन किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम या समर इंटर्नशिप स्कीम के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स पैटर्न में लास्ट डेट से पहले फॉर्म भर सकते हैं। इस इंटर्नशिप के लिए योग्य उम्मीदवार है। वह सिर्फ ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर के वाइस चांसलर इंटर्नशिप में भागीदारी ले सकते है।

डीयू की इस इंटर्नशिप का नाम वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम है। इसे समर इंटर्नशिप के नाम से भी जानते हैं।समर इंटर्नशिप के लिए सिर्फ डीयू के ही अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। पहले और दूसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं।इंटर्नशिप के अंतर्गत हफ्ते में 15 से 20 घंटे काम करना होगा। इस इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवार 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

इंटर्नशिप के दौरान कैंडिडेट्स को 10,000 रुपये महीने का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।यह इंटर्नशिप दो महीने के लिए है। जून-जुलाई के महीने में होगी।

जो कैंडिडेट्स एक बार पहले वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम यानी का फायदा उठा चुके हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते। ये इंटर्नशिप पूरी होने पर कैंडिडेट्स को डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।