January 23, 2025

निकायों की प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक के लिए 1 जुलाई से पोर्टल पर आवेदन शुरू

Chandigarh/Alive News: प्रदेश में नगर निकायों की प्रॉपर्टी पर लीज, किराए आदि के जरिए बैठे 20 साल से ज्यादा पुराने कब्जाधारियों को मालिकाना हक दिए जाने की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी। इसके लिए पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इसी पर आवेदन करना होगा।

आवेदन के लिए एक माह का वक्त दिया जाएगा। सभी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इसके बाद एक माह आपत्तियां मांगी जाएंगी। यह प्रक्रिया एक माह तक चलेगी। तीसरे माह में मालिकाना हक दिए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। शहरी निकाय मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी।