December 28, 2024

न्याय न मिलने पर लगाई गृह मंत्री सहित तमाम अधिकारियों से गुहार

Faridabad/Alive News: पिछले 1 साल से पीड़ित अपहरण बच्चे के पिता को स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलने पर उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री से पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई।

पीड़ित बच्चे के पिता का नाम विजय है। जोकि डबुआ कॉलोनी का निवासी है और मेहनत मजदूरी कर के अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। गौरतलब है कि पीड़ित विजय का 15 साल का बेटा 15/9/22 को लापता हो गया। पिता विजय ने शक के आधार पर अपने पड़ोसी राजकुमार के खिलाफ डबुआ थाने मे शिकायत दी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन उन पर दबाव बनाता है कि वह इस मामले को रफा-दफा कर दें। डबुआ थाने में इंसाफ ना मिलने के कारण अब पीड़ित विजय ने अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक को पत्र लिखा और न्याय की मांग की। इस मामले को ईमानदार अधिकारियों को सौंपा जाए और जल्द से जल्द इस मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।