November 18, 2024

वैक्सीन लेने के बाद 45 की आयु पार एक तिहाई लोगों में एंटीबॉडी

New Delhi/Alive News: देश के जिन लोगों को महामारी का खतरा सबसे अधिक है, उन 45 साल से अधिक आयु वालों की एक तिहाई आबादी में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो चुके हैं क्योंकि इन्होंने वैक्सीन की एक खुराक हासिल कर ली है।


वैक्सीन की पहली खुराक लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने लगते हैं और दूसरी खुराक लेने के बाद शरीर में एंटीबॉडी की मात्रा 100 फीसदी से भी अधिक हो जाती है। इसीलिए दो खुराक भी लेना जरूरी है। 


नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का कहना है कि वैक्सीन की एक खुराक भी असरदार होती है लेकिन उसका असर बढ़ाने के लिए दो खुराक लेना ही जरूरी है। बीते एक मार्च से देश में 45 या उससे अधिक आयु वालों को वैक्सीन दिया जा रहा है। अब तक 11.03 करोड़ पहली और 2.50 करोड़ दूसरी खुराक ले चुके हैं। 

यूपी में सिर्फ 19 फीसदी लोगों ने ली पहली खुराक 
डॉ. पॉल ने बताया कि कुछ राज्यों में 45 पार वाले अधिकतर लोग पहली खुराक ले चुके हैं। लद्दाख, सिक्किम और त्रिपुरा में 80 फीसदी से अधिक लोग कम से कम पहली खुराक ले चुके हैं। हालांकि यूपी में अभी यह संख्या 19 फीसदी के आसपास है।