Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पुलिस ने शहर को नशामुक्त बनाने के अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, जिसमें मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग भी शामिल है। पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग की और अवैध नशा के खिलाफ कार्रवाई की। इस अभियान के तहत पुलिस ने कई मेडिकल स्टोर्स को सील भी किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अवैध नशा पर फरीदाबाद पुलिस का प्रहार लगातार जारी है, जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ नशा तस्करी करने वाले के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में सेंट्रल जोन के सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड, विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना सेक्टर 17, ओल्ड फरीदाबाद, पुलिस चौकी सेक्टर 16 व पुलिस चौकी सेक्टर 19 की टीम ने संतनगर, दौलताबाद, ओल्ड फरीदाबाद चौक एवं ओल्ड मार्केट में स्थित मेडिकल स्टोर्स पर प्रतिबंधित दवाओं की चैकिंग की गई, इस दौरान डी.सी.ओ. संदीप गहलान भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि उनके आसपास कोई नशा तस्करी के कार्य में संलिप्त है तो इसकी सूचना हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 तथा फरीदाबाद पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर दे, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा