January 21, 2025

पीएचडी एंट्रन्स टेस्ट की आंसर कीज जारी, देखिये

Chandigarh/Alive News: पंजाब यूनिवर्सिटी ने पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट 2023 की आंसर क़ीज अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। ये टेस्ट 24 सितंबर को हुआ था, जिसमें करीब दो हजार कैंडिडेट्स अपीयर हुए थे। पीयू प्रशासन ने लिखा है कि इसकी बुकलेट व आंसर क़ीज अपलोड कर दी गई हैं। अगर स्टूडेंट्स को कोई आपत्ति है तो वे 12 अक्टूबर की सुबह 11.30 तक arcet@pu.ac.in पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।