April 2, 2025

साइबर थाना सेंट्रल ने ठगी करने वाले एक और आराेपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आराेपी काे दिल्ली शाहदरा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बसेलवा कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने शिकायत में आरोप लगाया कि 31 जनवरी को उसके फोन पर एक फोन आया। जिसने अपना परिचय एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड एसोसिएट के रुप में दिया और कहा कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने संबंध में कॉल की है। जिसने एक लिंक भेजकर, लिंक के माध्यम से डिटेल भरवाई और कहा कि ओटीपी आएगा किसी को शेयर नही करना। डिटेल भरने के उपरांत शिकायतकर्ता के साथ 47139.88 रुपए का फ्रॉड हो गया। इस शिकायत पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता से आरोपी रचित निवासी शाहदरा दिल्ली को शाहदरा से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बारहवीं पास है तथा बेरोजगार है। वह ठगो को फर्जी सींम कॉलिंग डाटा व गेटवेह उपलब्ध करवाता था। आरोपी यह सब डाटा आगे किसी व्यक्ति से लेता था, जिसकी तलाश की जा रही। यह डाटा आरोपी ने निखिल को दिया था, जो वेबसाइट, कॉलिंग व पुलिस को ऑपरेट करता था। निखिल को पहले भी गिरफ्तार किया चुका है। आरोपी रचित को अधिक पूछताछ के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।