January 27, 2025

डीसी मॉडल स्कूल में किया वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन

Faridabad/Alive News: सेक्टर- 9 स्थित डी. सी मॉडल स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिक खेल उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में निजी सचिव युवा खेल मंत्रालय जितेंद्र यादव, बड़खल एसडीएम पंकज सेतिया और आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट चौ. रणबीर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी कवयत्री लेखिका और महान विदुषी दुर्गा सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर सुमनबाला, उद्योगपति और समाजसेवी अरुण बजाज, प्रिंस अग्रवाल, सत्य साईं भक्त पर्ललाल गुप्ता और प्रयास सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एम एल गुप्ता, लायंस क्लब के गवर्नर बी.एम शर्मा, राकेश गुप्ता, सोनाली अदलखा ने शिरकत की।

खेल उत्सव में स्कूल के विद्यार्थियों ने विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिनमें गणेश वंदना और अनेकता में एकता का संदेश देते हुए एक नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कुछ कर्तव्य आत्मरक्षा पर आधारित और योग आकर्षण का केंद्र रहे।

स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चो को समय समय पर खेलो में भी भाग लेते रहना चाहिए। खेलों में भाग लेने से मानसिक तनाव दूर होता है और शरीर, मस्तिष्क के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक है। बच्चें पढ़ाई के साथ खेल में भी अपना भविष्य बना सकते है।