January 5, 2025

जीवा स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

जीवा स्कूल में आज वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के लगभग सभी छात्रों ने भाग लिया

Faridabad/Alive News: सेक्टर 21बी स्थित जीवा स्कूल में आज वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के लगभग सभी छात्रों ने भाग लिया, कार्यक्रम के शुभारंभ पर छात्रों ने बड़े ही सुंदर ढंग से अपने- अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

सर्वप्रथम जीवा स्कूल के बैंड ग्रुप ने सभी मैनेजमेंट के सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी छात्रों को खेल भावना से खेलने और सभी नियमों का पालन करने के लिए शपथग्रहण करवाई गई एवं खिलाड़ियों को शुभकानाएं दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी मैनेजमेंट के सदस्यों ने बलून रीलिज़ किया। छात्रों ने स्वस्थ रहने के लिए योग तथा व्यायाम के अनेक तरीके बताए। छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत किया और नृत्य के माध्यम से भी स्वस्थ रहने के संदेश दिए। सभी सदनों के चुने गए छात्रों ने मार्चपास्ट किया।

अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने कार्यक्रम के शुभारंभ का संदेश दिया एवं बास्केटबॉल कोर्ट में रिबन की कटिंग कर आज के बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आज के आयोजन में विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव, मुख्य संयोजिका मिनी जोसेफ के अलावा यंग डायरेक्टर्स मीनाक्षी सिंह, नीरजा चौहान, काजल चौहान भी उपस्थित रहीं।

जीवा स्कूल में चार सदन है, इन चार स्थानों में पिछले कई दिनों से ही अलग-अलग चरणों में विभिन्न खेलों के मैच प्रतियोगिताएं रखी गई, जिनमें मुख्य रूप से बास्केटबॉल, टेबलटैनिस, बैडमिंटन, चैस,आर्चरी, विभिन्न प्रकार के रेस इत्यादि शामिल थे। इस दौरान छात्रों ने अलग अलग खेल प्रतियोगिताओ में भाग लिया एवं अपने सदन की ओर से खेलते हुए सेमीफाइनल रांउड तक पहुंच गए एवं अब अंतिम चरण का मैच खेला जाएगा, और उनके परिणाम के अनुसार ही विजेता सदन
घोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, अत: अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारा ही कर्तव्य है। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, एवं एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड श्रीमती मुक्ता सचदेव ने भी सक्रिय रूप से बच्चों के साथ सभी कार्यकर्मों मेंं भाग लिया व उनका उत्साह बढ़ाया।