Faridabad/Alive News: सेवा भारती फरीदाबाद में जन सहयोग से समाज के वंचित, शोषित, अभावग्रस्त व्यक्तियों को जागृत कर कर्मठ, समरस, स्वस्थ एवं स्वावलंबी बनाने के लिए कार्य निरंतर करती है। इसी श्रृंखला में सेवा भारती फरीदाबाद विभाग में ऐसे समाज को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में सहयोग कर रही है। बल्लभगढ़ के सामुदायिक भवन में सेवा भारती के अंतर्गत संचालित सभी केंद्रों के शिक्षार्थियों का वार्षिकोत्सव मनाया गया।
इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री राजेश नगर मुख्य अतिथि एवं विद्या भारती हरियाणा प्रांत अध्यक्ष डॉ. देव प्रसाद भारद्वाज बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ.अरविंद सूद और सुरेश गुप्ता, रोशन लाल बोरड एवं बृजेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सेवा भारती प्रांत उपाध्यक्ष स्वामी अमृतानंद भी शामिल हुए। सेवा भारती के प्रकल्पों के लिए मंत्री राजेश नागर ने विशेष योगदान दिया और सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों की बडाई करते हुए ऐसे कार्यों को और तेजी से समाज में फैलाने के लिए भी प्रेरित किया। डॉ. देव प्रसाद भारद्वाज ने सेवा भारती एवं विद्या भारती के प्रकल्पों एवं कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में राकेश बंसल, डॉ. चंद्र शेखर भारद्वाज, संजय अरोड़ा, संजय त्यागी, शिव कुमार कटारिया, आत्मा प्रकाश, हरि ओम, नवनीत, पुलक सिंह, दिनेश बंसवाल, राकेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। हजारों कार्यकर्ता एवं समाज के बंधुओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।