Faridabad/Alive News: सोहना रोड जीवन नगर स्थित सैन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकत्सव में नर्सरी से लेकर नौंवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आमनदीप नंदा और स्कूल की प्रिंसिपल डॉ गायत्री नंदा ने विधिवत किया।
स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, सरस्वती वन्धना, यूनिटी इन डाइवर्सिटी, काली एक्टिवा, बम-बम भोले, स्कूल चले हम, जीवन के दिन, योगा, प्रेम की नैया, महाभारत, यातायात नियम, दीवानगी, बाबूराव (हेराफेरी फिल्म), एक्ट ऑफ़ कंस्टीट्यूशन, अपसरा अली, हरियाणवी मेशप, टुकुर टुकुर, देवा श्री गणेश, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, लेजी डांस, वेंगो बॉयज़, राम सिया राम गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी।

स्कूल की प्रिंसिपल डॉ गाय़त्री नंदा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति को अतिथियों, अभिभावकों और अध्यापकों ने जमकर सराहा।
स्कूल के डॉयरेक्टर अमनदीप नन्दा ने कहा कि हमें अपनी बात रखने के लिए किसी से बात कर घबराना नही चाहिए बल्कि डट कर अपनी बात को दूसरों के सामने रखना चाहिए तभी आप आगे बढ सकते हैं।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संजय कालोनी चौकी से एएसआई अनिल कुमार, हेड कान्सटेबल अरसद, हेड कॉन्सटेबल देवेंद्र, सिपाही सुरजीत, एसपीओ रोबिन सिंह, अलाईव न्यूज के संपादक तिलक राज शर्मा, शिक्षाविद सुभाष पांचाल मौजूद रहें।