January 23, 2025

आशीर्वाद स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया बड़े धूमधाम से

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर स्थित आशीर्वाद कान्वेंट हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन एवं मुख्य अतिथि साध्वी श्रीदेवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। 

स्कूल के वार्षिक उत्सव में अतिथि के रुप में आशीर्वाद स्कूल की चेयरपर्सन साध्वी श्रीदेवी, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रामबीर भड़ाना, जनरल सेक्रेटरी राजेश मदान, आशा कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा भदोनी, सामाजिक कार्यकर्ता मेघना श्रीवास्तव, आशीर्वाद स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह,  प्रिंसिपल ज्योति चोपड़ा, सेक्टर-21डी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश और स्कूल के पूर्व छात्रों ने कार्यक्रम में शिरकत की। 

इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह ने सभी अतिथि एवं पूर्व विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

स्कूल की चेयरपर्सन एवं मुख्य अतिथि साध्वी श्रीदेवी ने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का दर्पण होता है, उसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का चरित्र निखारा जाता है। कार्यक्रम में मंच संचालन स्कूल की छात्राओं ने किया। 

कार्यक्रम में राजस्थानी फॉक डांस, हरियाणवी फॉक डांस, नुक्कड़ नाटक, योगा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर बच्चों ने सबका मन मोह लिया।  

इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अंशु सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक उत्सव में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां पेश कीं। इस कार्यक्रम में भारत की एकता और अखंडता के साथ आगे बढ़ते भारत को दर्शाया गया है।