January 25, 2025

सैन स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया बड़े धूमधाम से

Faridabad/Alive News : जीवन नगर पार्ट-2 स्थित सैन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ छात्राओं के सरस्वती वंदना गीत से हुई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल व शिक्षाविद् सुभाष पांचाल उपस्थिति रहे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अमनदीप नंदा ने की। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अमनदीप नंदा ने समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का फूल-माला व प्लांट देकर स्वागत किया। समारोह में छात्र छात्राओं ने देश भक्ति व हरियाणवी गीतों पर मन मोहक प्रस्तुति दी। अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।

मुख्यातिथि सब इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दौर आधुनिक है, सभी परिवारों में दोनों माता-पिता नौकरी करते है और बच्चें घर पर अकेले होते है ऐसे बच्चों को कभी भी डरना नही चाहिए। क्योंकि पुलिस ने ऐसे बच्चों के लिए 1098 हेल्पलाइन नंबर दिया हुआ है। ताकि उन्हें कभी भी पुलिस की आवश्यकता पड़े तो बच्चे पुलिस को अपनी मदद के लिए बुला सके।

स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अमनदीप नंदा ने कहा कि हर साल स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया जाता है और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है ताकि बच्चे एक-दूसरे से मोटिवेट होकर अच्छे परिणाम के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि सत्र 2022 में सेन स्कूल का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया था और उम्मीद करते हैं इस बार भी है परिणाम का ये रिकॉर्ड ऐसे ही बना रहे।

इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका पवनीत कौर, गायत्री नंदा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।