December 24, 2024

सोनिया स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया हर्षोल्लास के साथ

Faridabad/Alive News: दयाल नगर स्थित सोनिया पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलन कर हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सुमन कुमारी ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला ने शिरकत की।

स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी और कार्यक्रम में अतिथियों ने खुब सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण का केन्द्र राजस्थानी नृत्य, हरियाणवी फॉक डांस, देश भक्ति गीत इत्यादि रहे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में स्कूल प्रशासन की जमकर सराहना की और कहा कि गुरु से बड़ा और कोई नहीं हो सकता तथा गुरु के लिए शिष्य से प्रिय कोई और नहीं हो सकता। अतिथियों ने पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुनील कुमार, फतेह सिंह डांगी और स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर मनोज कुमार, डॉ. विमल कुमार, डॉ. प्रदीप गुप्ता, शिवदरस यादव, केनरा बैंक मैनेजर आतिश पारिख, पुरुषोत्तम अग्रवाल और चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।