January 23, 2025

कंगना रणौत की फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन देगी सिनेमाघरो में दस्तक

Delhi/Alive News:बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कंगना रणौत अपने हमेशा चर्चा में बानी रहती है। कंगना रणौत को सिनेमा की बोल्ड बाला कहा जाता है। वह अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री देश के विशेष मुद्दों पर अपनी राय साझा करती रहती है। कंगना रणौत बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रस है। अभिनेत्री हमेशा चर्चा में बानी रहती है। कंगना रणौत की हल ही में फिल्म टीकू वेड्स शेरू में रिलीज हुई थी।यह फिल्म इतनी बहतरीन नहीं थी इस फिल्म में कंगना रणौत के साथ अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आये थे। अभिनेत्री ने अपनी आगामी फिल्म तेजस का नया लुक साझा किया है। साथ ही इसकी रलीज हाल ही में अभिनेत्री की आने वाली फिल्म तेजस से उनका एक नया लुक जारी किया गया है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी पता चल गई है।

अभिनेत्री अपनी फिल्मो की वजह से चर्चा में बानी रहती है। कंगना रणौत इन दिनों अपनी एक के बाद एक फिल्म रलीज हो रही है। इनदिनों कगना रनौत अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी से चर्चा में हैं। कुछ समय पहले उनकी फिल्म इमरजेंसी का टीजर रिलीज हुआ था। इमरजेंसी का टीजर बहुत ही शानदार है। फैंस को यह खूब पसंद आया है। अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म तेजस से अपना लुक जारी किया है। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। आगामी फिल्म तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों दस्तक देगी।

इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसका निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है। फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में हैं और एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगी। यह परियोजना अपनी घोषणा के बाद से ही फिल्म प्रेमियों के बीच जबरदस्त चर्चा और उत्साह पैदा कर रही है।

कंगना ने ट्विटर पर फिल्म से अपनी तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह वायुसेना के पायलट के रूप में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘वायुसेना के बहादुर पायलट के सम्मान में। फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ इस फिल्म की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के इर्द-गिर्द घूमती है और इसका मकसद उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना और उनमें गर्व की गहरी भावना पैदा करना है जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे देश की रक्षा करते हैं। यह फिल्म बहुत रोचक होने वाली है।