December 28, 2024

भारतीय जनता युवा मोर्चा की मण्डल स्तरीय कार्यकारिणयों की घोषणा

Faridabad/Alive News : भारतीय जनता युवा मोर्चा के फरीदाबाद विधानसभा के सीही मण्डल एवम ओल्ड मण्डल की मंडल कार्यकारिणी की घोषणा अमन गोयल के द्वारा सेक्टर-16 में मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर की गई इस अवसर पर फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी एवम फरीदाबाद विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र मेहता, सीही मण्डल अध्यक्ष रमेश तेवतिया, ओल्ड मण्डल अध्यक्ष रमेश गर्ग साथ रहे।

ओल्ड मण्डल में हर्ष जिंदल, सतीश बैंसला एवम सीही मण्डल में गौरव विरमानी एवम सूरज तेवतिया को मण्डल महामंत्री का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर दोनों मंडलो के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी जिलाध्यक्ष एवम सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभाएंगे और उन्होंने अपने प्रभारी राजेन्द्र मेहता का हार्दिक धन्यवाद किया।

इस अवसर पर अमन गोयल ने नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें मेहनत करने की प्रेरणा दी इस अवसर पर जिला महामंत्री गौरव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र फौजदार, जिला सचिव राकेश सूरी, ओल्ड फरीदाबाद के प्रभारी योगेश चंदीला, पंकज जैन, यश जैन, वीरेंद्र चौधरी, महेश सीही आदि काफी युवा मौजूद रहे।