Faridabad/Alive News : नोएडा सेक्टर-159 के झटा गांव में स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में संस्कृति की अद्भुत व अविश्वनीय मिसाल देखने को मिली। जहां 29 राज्यो की सांस्कृतिक गीत झांकी प्रस्तुत कर बच्चो ने अतिथियों को दांतों तले उंगली चबाने को मजबूर कर दिया। बच्चो ने मन मोहक गीत प्रस्तुत कर मुख्यातिथि जीव आयुर्वेदा के चेयरमेन डॉ.प्रताप चौहान व विपिन मल्हन को वाह-वाह कहने को मजबूर कर दिया
मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए डॉ.प्रताप चौहान ने कहा कि सूरदास बाबा एक बहुत बड़े सिद्धि प्राप्त संत थे। इस क्षेत्र पर उनकी असीम कृपा रही है आज संत के नाम से बने स्कूल के बच्चे संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस अवसर पर विश्व विख्यात अयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रताप चौहान ने बच्चों के टेलेंट को देखते हुए स्कूल में फ्री सेवा देने की घोषणा की इस समारोह में बहन जी धर्मवती राजन श्रीवास्तव हरीश सेठी, आयोजक लखीचंद शर्मा, प्रेमा राय,रोहताश चौहान, सुखबीर प्रधान, रामकिशन ,सूरज शर्मा, चंद्रपाल नम्बरदार व राधाबल्लभ सेवा समिति के पदाधिकारी मौजूद थें।