Faridabad/Alive News : 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हरियाणा के बल्लभगढ़ शहर निवासी अंर्तराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन ने एक बार फिर शानदार निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर वर्ग में अनमोल ने एकल व टीम में दो सिल्वर मैडल हासिल कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता पूणे में 12 दिसंबर 26 दिसंबर तक चल रही है। जिला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ की जैन कालोनी के अंर्तराष्ट्रीय युवा निशानेबाज अनमोल जैन ने 14 दिसंबर बुधवार को पूणे में राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग अंडर 21 में 50 मीटर फ्री पिस्टल में शानदार निशानेबाजी करते हुए 600 में से 534 स्कोर पर निशाना लगाया।
इसके बाद अनमोल जैन 8 निशानेबाजों के फाइनल में 181.0 का स्कोर मारकर सिल्वर मैडल पर कब्जा किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम दूसरे नंबर पर रही। इस कारण तीनों निशानेबाजों को सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया गया। गोल्ड मैडल पंजाब के अर्जुन सिंह चीमा ने 539 का स्कोर मारकर जीता। अनमोल की इस शानदार जीत पर उसके कोच राकेश सिंह व शहरवासी महेश मित्तल, प्रमोद मित्तल, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, बस अड्डा दुकानदार एसोसिएशन के प्रधान प्रेम खट्टर हरीश धवन, सुनील गोयल, अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता, उपप्रधान डॉ.वासदेव गुप्ता, डॉ.दिनेश गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज के प्रॉचार्य डॉ.के.के.गुप्ता, रावल एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन सी.बी.रावल, भाजपा नेता मूलचंद मित्तल ने उसे व उसके परिवार को बधाई दी है।