January 18, 2025

50 वर्ष पुराना बांध टूटने से अनखीर गांव डूबा

Faridabad/Alive News : तीन दिन पहले आई तेज बारिश से अरावली में बसे गांव अनखीर में बना 50 वर्ष पुराना बांध टूट गया था। लेकिन सेव अरावली के संस्था के सदस्यों ने को वन विभाग की सहायता से दोबारा बांध तैयार करवा दिया। हालांकि, इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए है। कई लोगों की झुग्गियां भी टूट गईं और उनके सामान भी बह गए। इस चौतरफा मार में लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक एक अनखीर गांव निवासी ने बताया कि उनका गांव पहाड़ी की तलहटी में बसा है। लेकिन उनका घर बांध के नजदीक है। कई साल पहले यहां पत्थरों की खुदाई होती थी। खुदाई के कारण पहाड़ी में खान बन गए। करीब 50 साल पहले पहाड़ी में बारिश के पानी को रोकने के लिए बांध बनाया गया था। बांध का पानी ओवरफ्लो होकर नहर के माध्यम से बड़खल झील तक जाता था।

वहीं डेढ़ दशक से इस बांध में पानी नहीं आ रहा था। इस माह काफी अच्छी बारिश हुई, जिससे बांध भर गया। इस दौरान इतना पानी भर गया कि इसका 15 से 20 फुट चौड़ा एक हिस्सा ढह गया और पानी गांव में आ गया। पानी के तेज बहाव की वजह से झुग्गियां टूट गई। वहीं काफी लोगों के घरों का सामान भी बह गया।