January 16, 2025

अंजलि ने ‘क्ले मॉडल’ कॉम्पीटिशन में बिखेरा मैजिक

Faridabad /Alive News : खेड़ी कला स्थित परमहंस सी.सै.स्कूल की छात्रा अंजलि जांगडा ने बाल भवन में आयोजित क्ले मॉडल कॉम्पीटिशन में सरस्वती की प्रतिमा तैयार कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बाल भवन में आयोजित विभिन्नि कॉम्पीटिशनों के आयोजन में जिले के सभी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। अलग-अलग कॉम्पीटिशन में जिला बाल भवन अधिकारी द्वारा कॉम्पीटिशन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले स्कूल के विद्यार्थियों को पुरूस्कृत कर प्रोत्साहन बढ़ाया।

परमहंस स्कूल के चेयमैन हुकूमचंद नरवत ने छात्रा अंजलि के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल से काफी बच्चों ने अलग-अलग कॉम्पीटिशन में भाग लिया। जिसमें अंजलि ने क्ले मॉडल कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। यह छात्रा पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी समय-समय पर पार्टिसिपेट करती रहती है।