December 28, 2024

अनीश ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक किया अपने नाम

Faridabad/Alive News: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के बीबीए के छात्र अनीश भनवाला ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप 2022 में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। अनीश भनवाला ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2022 में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन्स टीम में भारत के लिए रजत पदक भी जीता।

अनीश 2017 से भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स, सुहल में हुए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2017, ब्रिसबेन में हुए कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप 2017, 2018 में गुआदालाजार में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप और 2018 में सिडनी में हुए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड में हिस्सा लिया था।

2019 में राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में खेल से लेकर विज्ञान और सामाजिक कल्याण तक विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय पराक्रम हासिल करने वाले 26 देशभर के छात्रों को सम्मान दिया गया था। जिनमें से एक अनीश भी थे। डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने अवनीश को बधाई दी।