January 13, 2025

टाउन पार्क में एनिमल वेलफेयर लॉ को लेकर बैठक का आयोजन

Faridabad/Alive News : इंडिया युनाइटस फोर एनिमल्स के तत्वाधान में पशु प्रेमियों की एक बैठक टाउन पार्क में आयोजित हुई। बैठक में 18 सितम्बर 2016 को सम्पूर्ण राष्ट्र में 2012 में एनिमल वेलफेयर लॉ के संसद में पेश होने के बाद आज तक पास ना होने पर सरकार को जगाने और बिल को पास करने का दबाव बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे, आन्दोलन के रूप में फरीदाबाद में भी सभा व रैली आयोजित करने और प्रशासन को ज्ञापन देने के कार्यक्रम को क्रियान्वित करने की रूप रेखा पर चर्चा हुई। बैठक में डी.के. शर्मा, अजयदीप सिंह, अनुभा सिंह, वन्दना कलसी, प्रीति दुबे, गरिमा, तोशिक, नवीन अरोड़ा, मनीष शर्मा, मृणाल, संजीव कुशवाहा, अनिल कौशिक, गुनीत सिंह, ललित शर्मा और डा. मिनाक्षी घई ने भाग लिया।